राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 23 जुलाई व 24 जुलाई को होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से 18 मई तक चलेगी। रीट 2022 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रमाण पत्र की पात्रता आजीवन रहेगी। रीट समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि रीट 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को रीट 2022 की परीक्षा के आवेदन के लिए शुल्क नहीं जमा कराना होगा। रीट लेवल प्रथम के लिए आवेदन शुल्क पूर्व की तरह ₹550 होगा।
दोनों स्तर के लिए ₹750 शुल्क
दोनों स्तर के नए आवेदकों के लिए ₹750 परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।रीट 2021 के दोनों स्तर में प्रविष्ट होने वाले अभ्यर्थी यदि रीट 2022 में शैक्षिक अर्हता रखने के कारण लेवल प्रथम की परीक्षा में भी प्रवेश होना चाहते हैं तो उन्हें ₹200 जमा कराने होंगे।
रीट लेवल द्वितीय के नए आवेदकों को ₹550 शुल्क जमा कराना होगा ऑनलाइन आवेदन उन्होंने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2022 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक पर निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन भरे जाएंगे।